संतकबीरनगर, जून 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिजली की लुकाछिपी के कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी अपने चरम पर चल रही है। ऐसे में बिजली की खपत भी दो गुना से अधिक हो गई है। हर कोई बिजली के उपकरणों के सहारे गर्मी से निजात पाने के जुगत में लगा हुआ है। इससे कब बिजली आई और कब चली गई इसका किसी को भरोसा नहीं है। सबसे अधिक सायं के समय बिजली कट रही है। लोग घरों से बाहर निकलकर रातजगा कर रहे हैं। गर्मी में अब बिजली भी लोगों को परेशानी में डाल रही है। खलीलाबाद शहर के मड़या, मोतीनगर, टीचर कालोनी, रेलवे स्टेशन, मटिहना, नेदुला, सरैया समेत अन्य मोहल्लों में रात दस बजे से बिजली की ट्रिपिंग, फाल्ट व कटौती चालू हो जाती है। सबसे अधिक तो सायं के समय में बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। इससे न केवल उपभोक्ता परेशान हो रहे ह...