रामपुर, सितम्बर 19 -- रामपुर। दिन और रात के तापमान में अब छह से सात डिग्री सेल्सियस का ही अंतर बचा है। ऐसे मौसम में वायरल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बुखार के साथ-साथ खांसी, त्वचा रोग के मरीजों की संख्या भी पहले से दोगुनी हो गई है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। वहीं सीएमओ डॉ.दीपा सिंह का कहना है कि बदलते मौसम में इस प्रकार की बीमारियों का होना आम है। इसीलिए बचाव के लिए खानपान पर ध्यान दें। बाहर की चीजों से परहेज करें और बीमार होने से सरकारी चिकित्सालय में आकर चिकित्सक से परामर्श लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...