अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। रिमझिम फुहारों ने मौसम को सुहाना कर दिया। लोगों ने राहत की सांस ली, बीच-बीच में हल्की धूप भी निकली।मगर देर शाम होते-होते मौसम ने पूरी तरह रुख बदल लिया। आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बरसात से शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया, जगह-जगह कीचड़ और जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी प्रभाव का परिणाम है। अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी और कभी-कभी तेज बारिश होने की संभावना है। अचानक मौसम में आई ठंडक से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं रात का तापमान भी गिरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...