कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम का मिजाज मंगलवार को पूरे दिन करवट लेता रहा। सुबह हल्की ठंड और कोहरे की चादर के बीच दिन की शुरुआत हुई। दृश्यता कम होने से स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस कर्मियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। हालांकि 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ रहा और तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर पहुंच गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले में 27 डिग्री अधिकतम एवं 14 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में रात के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री पर ही यथावत रहने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी हवा की जगह पछुआ हवा चलने लगेगी, जिससे मौसम साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है...