भदोही, दिसम्बर 28 -- भदोही। जिले के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों दिन में नाम मात्र की बिजली मिल रही है। इसके कारण रबी फसलों की सिंचाई पर असर पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि रात को आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक बिजली इन दिनों दी जा रही है। इस ठंड में फसलों की सिंचाई रात में ही करना पड़ रहा है। विभागीय अफसरों से दिन में कम से कम 10 से 11 घंटे निर्बाध बिजली देने की मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...