फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। दिसम्बर के अंत में पड़ रही गलन भरी सर्दी से जनजीवन में असर पड़ने लगा है। रविवार को कोहरा के बजाए घने बादलों का डेरा रहा। पूरे दिन धूप नहीं निकलने से न्यूनतम पारा स्थिर रहा। गलन भरी हवाओं से लोगों की कंपकंपी छूट गई। पूरे दिन लोग अलाव आदि का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। कड़ाके की सर्दी से बाजारों में खरीदारों की संख्या घटने से चहल-पहल नहीं दिखी। जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रविवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो घने बादल दिखाई दी। आशंका रही कि बारिश हो सकती है। पूरे दिन बदली के साथ चल रही सर्द हवा ने सर्दी के असर को और बढ़ा दिया। गलन इतनी तेज रही कि लोगों के हाथ-पैरों की उंगलियां सुन्न हो गईं। जरूरी काम से निकले लोग कपकंपाते दिखे। रविवार की छुट्टी होने से बच्चे घरों...