बिजनौर, जनवरी 26 -- जिले में मौसम साफ रहा, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का असर बना रहा। दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, जबकि सर्द हवा के कारण ठिठुरन महसूस की गई। रात का पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आपेक्षिक आर्द्रता सुबह 90 प्रतिशत और शाम को 66 प्रतिशत रही। सुबह के समय नमी अधिक होने व ठंडी हवाओं के चलने से ठंड ज्यादा महसूस की गई, जबकि धूप खिलने से जनजीवन सामान्य रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्के उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...