बागपत, सितम्बर 24 -- दिल्ली से बड़ौत तक शुरू हुई नई वातानुकूलित डीटीसी बस सेवा का जहां उत्साह भरे माहौल में शुभारंभ हुआ। वहीं, नई बस सेवा शायद कुछ लोगों को रास नहीं आई। उद्घाटन के दिन ही मंगलवार शाम के समय बड़ौत से दिल्ली जा रही डीटीसी बस के शीशे लोनी के पुश्ता रोड पर तोड़ दिए गए। बस के शीशे टूटे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा हैं, हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। मंगलवार को इन डीटीसी बसों के संचालन के शुभारंभ पर जोरदार स्वागत किया गया था। 15 साल बाद दोबारा शुरू हुई इस अंतरराज्यीय बस सेवा को लेकर यात्रियों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था। राजधानी दिल्ली से सीएम रेखा गुप्ता ने जहां इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं बागपत सांसद डा. राजकुमार संगवान बस में बैठकर ही बागपत पहुंचे थे। ये बसें...