गंगापार, जून 16 -- रात में आंधी और हल्की बरसात के बाद सुबह से ही तेज धूप के चलते उमस व गर्मी के कारण सीएचसी सहित अस्पतालों में वायरल बुखार, चर्मरोग व उल्टी दस्त के रोगी बढ़े। ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ रही। रविवार रात हल्की बरसात और आंधी के बाद सोमवार सुबह से सी तेज धूप के कारण बढ़ी उमस व गर्मी के वजह से वायरल बुखार, चर्मरोग, सर्दी के साथ ही उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या बढी। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को सीएचसी मांडा के ओपीडी में 310 मरीज देखे गये। अधीक्षक डा अजीत सिंह ने जानकारी दी कि बुखार व फंगल इंफेक्शन के मरीजों की भरमार रही, लेकिन उल्टी, दस्त के भी कुछ मरीज सीएचसी में आये। अधीक्षक ने लोगों को सलाह दी है कि यदि बहुत जरुरी न हो, तो सुबह दस बजे से सायं चार बजे तक सड़क पर न निकलें। धूप में घर से बाहर निकलने पर सिर ढंके रहें और अध...