कानपुर, जनवरी 5 -- सरवनखेड़ा। रनियां नगर पंचायत में अफसरों को अधिकारियों के आदेश की भी परवाह नहीं है। शायद इसी कारण से नगर पंचायत में लगी स्ट्रीट लाइटों को दिन में भी नहीं बंद किया जाता है। इससे एक ओर बिजली की बर्बादी होती ही है, साथ ही नगर पंचायत को इसका बिल भी अधिक चुकाना पड़ता होगा, लेकिन इससे नगर पंचायत के अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। बिजली की बचत करने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है। ताकि बिजली की खपत में कमी आए। वहीं विभाग अब लाइन लास बचाने के लिए केबिलें भी डाल रही है। वहीं हर मीटिंग में फालतू में बिजली की खपत न हो इसके लिए नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइटों को दिन में न जलाने के निर्देश पंचायत के अधिकारियों को दिए थे। दिन में लाइट जलते मिलने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा था। इसके बावजूद स्थिति जस की तस है। रात को मार्ग...