भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन बारिश दोपहर बाद करीब पौने दो बजे हुई। इस दौरान विश्वविद्यालय, परबत्ती, रेलवे स्टेशन, पटल बाबू रोड, नया बाजार, कोतवाली, घंटाधर, आदमपुर, कचहरी चौक, तिलकामांझी, बरारी, मायागंज क्षेत्र में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं सबौर क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने इस बारिश को अपने पैमाने पर 0.6 मिमी मापा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो बारिश के कारक कमजोर हो चुके हैं, इसलिए रविवार एवं सोमवार को बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन झमाझम बारिश के बजाय गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो वहीं रात के पारे में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट आई। शनिवार को अधिकतम ता...