फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 7 -- फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क बिजली उपकेंद्र से चौक फीडर संचालित हो रहा है। इस पर इस समय कार्य चल रहा है। नगर के अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह ने बताया कि अगले सात दिनों तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चौक फीडर शटडाउन रहेगा। इसके बाद बिजली की आपूर्ति बहाल की जाएगी। दिये गये समयावधि में उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी। उपभोक्ता इसमें अपना सहयोग दें। फीडर का काम पूरा होते ही आपूर्ति और बेहतर मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...