पीलीभीत, मई 15 -- बेतहाशा गर्मी में बेशक एक डिग्री अधिकतम तापमान कम हुआ पर न्यूनतम तापमान बढ़ने से रातों की नींद भी छिन रही है। मंगलवार को चली गर्म हवाएं बुधवार को नरम रहीं। यही वजह रही कि उमस के कारण गर्मी का असर ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिरकर 39.8 डिग्री रहा जबकि एक दिन पूर्व रहे न्यूनतम तापमान 25.5 में इजाफा हुआ है। गर्मी के चलते बुधवार को गर्म हवाओं से हालांकि कुछ राहत रही। मंगलवार को गर्म हवाओं ने लोगों के रंग उड़ा दिए। हीट वेव को लेकर जिला अस्पताल में पंद्रह बेड रिजर्व किए गए हैं। दस बेड पुरुष अस्पताल तो पांच बेड महिला विंग में रिजर्व किए गए हैं। गर्मी के कारण साप्ताहिक बंदी के अगले दिन भी बाजार और सड़कों पर रौनक गायब रही। नाकाफी साबित हुए इंतजाम जिला अस्पताल में ओपीडी भी फुल रही। मरीजों के साथ आए तीमारदारों की वजह से ...