अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम का मिजाज शुक्रवार को लगातार बदलता रहा। सुबह हल्की उमस के साथ दिन की शुरुआत हुई। लेकिन हवा पूरी तरह से थमी रही, जिससे लोग बेचैनी महसूस करने लगे। नौ बजे के बाद धूप तीखी हो गई, जिसने गर्मी का एहसास और बढ़ा दिया। शाम को साढ़े छह बजे बादल छाने लगे और कुछ देर बाद ही बरस गए। करीब साढ़े 11 बजे आसमान में अचानक बादल छा गए। कुछ देर के लिए राहत की उम्मीद जगी। लोगों को लगा कि अब बारिश होगी, तपती धूप से निजात मिलेगी। लेकिन यह राहत ज्यादा देर नहीं टिकी। थोड़ी ही देर में बादल छंट गए और तेज धूप फिर से निकल आई। गर्मी और उमस ने लोगों को दिनभर बेहाल किए रखा। नमी से पसीने छूटते रहे और उमस ने घरों व दफ्तरों में भी चैन से बैठने नहीं दिया। बाजारों में लोग छांव तलाशते दिखे। शाम को मौसम बदला और बारिश होने लगी। मौस...