अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़। बुधवार का दिन उमस और बेचैनी से भरा रहा। हवा थमने से वातावरण में घुटन बनी रही। दोपहर के समय तेज धूप के बाद लोग पसीने से तरबतर हो गए। लेकिन, शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। करीब आधा घंटा हुई तेज बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भर गया। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बावजूद इसके लोगों ने राहत की सांस ली। कई जगह बच्चों और युवाओं ने बारिश का आनंद भी लिया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जो अब घटकर 31 डिग्री पर पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट हुई है, जिससे रात में ठंडक का एहसास हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन में उमस औ...