लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- शहर की सबसे व्यस्त और जामग्रस्त मानी जाने वाली कृष्णा टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए। यह क्रॉसिंग वैसे भी रोजाना जाम के कारण लोगों को परेशान करती है, लेकिन मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के चलते अलग-अलग क्षेत्रों से अचानक बढ़े वाहन दबाव और भीड़ के चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया। अफसरों के वाहन फंस गए। सामान्य दिनों में थोड़ी देर रुकने वाली लाइनें इस बार कई सौ मीटर लंबी कतारों में बदल गईं। कृष्णा टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग रोड पर सुबह से ही दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों की भीड़ बढ़ती चली गई। शहर के देवकली रोड स्थित धर्म सभा इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शरीक होने आए जोड़ो के परिवारों ने अपने साधनों टेंपों, बैटरी ऑटो, मैजिक सहित कई चार पहिया और तीन पहिया वाहनों को कृष...