कटिहार, सितम्बर 10 -- मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही परिक्षेत्र में 33 केवी के तार ब्रेकडाउन होने से मंगलवार को पूरे दिन भर बिजली गायब रही। जिससे आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं व्यावसायिक वर्ग को भी बिजली नहीं रहने से काफी नुकसान झेलना पड़ा। क्षेत्र में बार-बार बिजली के कटने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है जो कभी भी आंदोलन के रूप में फूट सकता है। उपभोक्ताओं ने 33 केवी के तार बार-बार गिरने को लेकर विभाग से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की अपील की है ताकि उपभोक्ताओं को बिजली की परेशानी से मुक्ति मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...