सोनभद्र, अप्रैल 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादलों का डेरा रहा। भगवान भाष्कर पूरे दिन बदलों में लुकाछिपी करते रहे। इससे लोगों ने तपिश से काफी राहत महसूस की। सोमवार की शाम को हुई बारिश और ओले गिरने से तापमान भी गिर गया। इससे लोगों ने गर्मी से भी काफी राहत महसूस की। सोनांचल में सोमवार की शाम को बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम ने फिर करवट ले लिया है। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे धूप में तेजी नहीं दिखी। इससे लोगों ने तपिश से काफी राहत महसूस की। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को सोमवार को अधिकतम तापमान 36.6 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रविवार को अधिकतम ताप...