संभल, फरवरी 28 -- मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। गुरूवार को दिन आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं। जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। यह बदलता मौसम स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। कई दिन से तेज धूप के कारण मौसम में खासी गर्माहट थी, लेकिन गुरुवार की सुबह सूर्यदेव नहीं निकले। साथ ही दस बजे के बाद से तेज हवा चलना शुरु हो गई। हालांकि बीच-बीच में सूरज निकलने से धूप भी निकली, लेकिन तेज हवा के चलते धूप बेअसर रही है। बादल होने व हवा चलने से मौसम में नरमी देखी गई और लोगों ने ठंड का एहसास किया। लगातार बदलता मौसम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। मौसम विभाग अभी दो दिन मौसम खराब होने व बारिश होने की संभावना जता रहा है। जिससे किसान काफी चिंतित बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...