सीतापुर, फरवरी 4 -- कल्ली, संवाददाता। विद्युत लाइनों पर काम किए जाने के चलते विद्युत उप केन्द्र संदना सरवा से बिजली की आपूर्ति ठप की गई है। अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया नैमिष की 84 कोसी परिक्रमा के लिए विद्युत लाइनों की पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि तेज हवा के चलते पेड़ों की टहनियों लाइन पर लगती है। जिससे आगजनी की घटनाएं हो सकती है। इस समस्या के समाधान के लिए पेड़ों की टहनियों की कटाई-छटाई के लिए मंगलवार की सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक के लिए बिजली की आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति के ठप होने से क्षेत्रीय ग्रामीण उपभोक्ताओं को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...