पीलीभीत, फरवरी 13 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुए आयोजन के दौरान शहर पूरे दिन जाम से जूझा। टनकपुर बरेली हाईवे से लेकर शहर के अंदर स्टेशन रोड और डिग्री कॉलेज रोड पर जाम की स्थितियां बनीं रहीं। यह स्थिति डायवर्जन न करने की वजह से बनी। दरअसल शहर में हाईवे पर ही स्थित ड्रमंड कॉलेज परिसर में जर्मन हैंगर टेंट वाले पंडाल में विवाह का ऐसा आयोजन किया गया कि हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाइक से लेकर कार और साइकिल से लेकर पैदल आने वाले दंपतियों का विवाह आयोजन हुआ। वाहनों की संख्या एकाएक बढ़ जाने से जाम की स्थितियां पैदा हो गई। पहले पहल तो गौहनिया चौराहे से पेट्रोल पंप होकर गांधी स्टेडियम रोड वाली सड़क से वाहनों को ड्रमंड कॉलेज परिसर मे दाखिल किया गया। पर जब भीड़ बढ़ती गई और वाहनों का लोड बढ़ गया। अपराहन में शादी आयोजन के बाद लौटे लोगो...