बक्सर, जून 3 -- डुमरांव। पूरे दिन मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। सूरज की तेज किरणें बादलों के पीछे छिपी रहीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम अपेक्षाकृत सुहावना महसूस हुआ। हालांकि न तो बारिश हुई और न ही ठंडी हवाएं चलीं, फिर भी धूप न निकलने के कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। लोगों ने कहा कि भले ही उमस रही, लेकिन तेज धूप न होने से दिनभर के कामकाज में आसानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे उमस में भी कमी आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...