संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। मौसम का मिजाज पूरी तरह से बारिश के अनुकूल बना हुआ है। सुबह से आसमान में बदली छाई रही दोपहर में हल्की बारिश हुई। बारिश से थोड़ी देर राहत मिली उसके बाद उमस भरी गर्मी लोगों को फिर परेशान करती रही। वहीं देर शाम लगभग सवा सात बजे फिर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। अच्छी बारिश होने से काफी सुकून मिला। दिन का आधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीती रात से ही मौसम बारिश के अनुकूल बना हुआ है। रात में आसमान में बादल चमकते रहे। ग्रामीण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। जो लोग घर के बाहर सोए हुए थे वह रात साढ़े 12 बजे अपना बिस्तर समेट कर घर के अंदर चले गए। रात में बादल चमकते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। घर के अंदर लोगों को उसम भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को भोर से आसमान में बादल लग...