पूर्णिया, मई 15 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बुधवार को दिन भर उमस भरी पुरवइया हवा चलती रही जिसके कारण आद्रता बढ़ी रही और आसमान से वर्षा जैसा माहौल बना रहा। दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार 16 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी। इसके बाद 17 मई से लेकर 20 मई तक सीमांचल के विभिन्न इलाकों में वर्षा के आसार बन रहे हैं। किसानों को अपनी फसल तैयार कर लेने की सलाह मौसम विभाग ने दिया है। -कैसा रहेगा 15 मई का दिन: -पूर्णिया में 15 मई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धुंध छाई रहेगी। वर्षा की संभावना 10 ...