पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रविवार को दिनभर तेज हवा चलती रही। हालांकि दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए अधिकतम तापमान थोड़ी प्रभावित हुई। सुबह-सुबह धुंध छाया हुआ था। मौसम में ठंडक महसूस हो रही थी। दोपहर बाद थोड़ी गर्मी इसलिए बढ़ गई कि धरती की गर्मी का आकाश में विस्तारीकरण नहीं हो पाया क्योंकि आकाश में बादल छाए हुए थे। इधर रविवार को जारी पूर्वानुमान में कहा गया कि 29 अक्टूबर को पूर्णिया समेत सीमांचल के कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं तो 30 और 31 अक्टूबर को अनेक स्थानों पर तथा पहले नवंबर को कुछ स्थानों पर वर्षा होगी। इस दौरान तापमान नीचे गिरेगा। इधर रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 74 प्रतिशत और शाम की आद्रता 73 प्रत...