रामपुर, दिसम्बर 29 -- गलन के साथ रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। गलन की वजह से दिन भर सर्दी में लोग ठिठुरते रहे और अलाव के सहारे तापते हुए ठंड से निजात पाई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर कड़ाके की सर्दी का अनुमान जताया है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। सुबह के समय में वातावरण में कोहरा तो नहीं था मगर आसमान में बादल थे और सर्द हवाएं जोरों से चल रही थीं। ऐसे मौसम में लोगों को कड़ाके की सर्दी का अनुभव हुआ। दिन भर धूप के दर्शन नहीं हुए। शाम के समय में दोबारा से ठंड का असर ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों ने भी कड़ाके की सर्दी में बचाव की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी में गर्म कपड़े पहनकर रहें।

हिं...