लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ। दिन भर शहर के लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। शाम को पौने पांच बजे के करीब गोमती नगर, चिनहट, इन्दिरा नगर, आशियाना समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई जो 15 से 20 मिनट तक चली। मौसम विभाग के अनुसार छिटपुट बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौजूदा समय मानसून की ट्रफ लाइन यूपी से खिसक कर देश के दक्षिण हिस्से के ऊपर पहुंच गई है। बावजूद इसके स्थानीय परिस्थितियों और हवा में पर्याप्त नमी की वजह से कुछ इलाकों में बारिश हो जा रही है। शाम को हुई बारिश से कुछ ही देर में कई इलाकों में जलभराव हो गया। इसके पूर्व सुबह से शाम तक शहर के लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। दिन में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...