जहानाबाद, नवम्बर 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन खूब गहमागहमी रही। प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोक दी। बड़े नेताओं की अधिक से अधिक चुनावी सभा हो, इसके लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया गया। अंतिम दिन प्रचार के कारण आसमान में दिनभर हेलीकॉप्टरों का आवागमन देखा गया। हालांकि मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी हेलीकॉप्टर नहीं उतरा। लेकिन दूसरे विधानसभा क्षेत्र मे प्रचार के लिए किस क्षेत्र के आसमान से दर्जनों हेलीकॉप्टर गुजरे। हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर लोग आसमान देखने लगते। शाम 5 बजे के बाद सारे प्रचार बंद हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...