कटिहार, दिसम्बर 20 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। शुक्रवार को दिन भर धूप नहीं निकलने के कारण ठंड से लोग ठिठुरते रहे। खासकर महानंदा नदी के किनारे अवस्थित चार पंचायतों के ग्रामीणों में ठंढ़ का असर इस कदर था कि लोग दिनभर अलाव से चिपके रहे। शुक्रवार को सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाया रहा। जिस कारण सूर्य का दर्शन नहीं हुआ। ठंडी हवा चलने से कनकनी से लोग परेशान रहे। सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी कम देखा गया। शाम होते ही कुहासा का कहर भी ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से पड़ने लगा है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से चौक चौराहों पर अलाव की मांग की है। अंचलाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि शनिवार से पंचायत के सभी स्थानीय कर्मचारियों को लिखित आदेश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में चौक चौराहा एवं भीड़ भाड़ इलाकों में अलाव की व्यवस्था करें।

हिंदी हिन्द...