झांसी, दिसम्बर 3 -- दिनों-दिन सर्दी के तेवर कड़े होते जा रहे हैं। मंगलवार की रात काफी ठंडी रही। वहीं बुधवार को भोर हवाएं कमान संभाले रही। हालांकि दिन धूप से खिल उठा। वहीं शाम गहरी होते ही सर्दी ने झटके ने कंपकंपी छुड़ा दी। न्यूनतम पारा 11 तो अधिकतम 26 डिग्री दर्ज किया। बुधवार सुबह 6.46 बजे सूर्योदय हुआ। उस वक्त शहर कड़ाके की सर्दी में जकड़ा था। पूरब-पश्चिम, उत्तर दिशाओं से चल रही हवाओं ने कान ढंकने को मजबूर कर दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग गर्म कपड़ों में पैक रहे। कड़ी सर्दी के बीच बंदे दफ्तर तो बच्चे स्कूलों के लिए तैयार हुए। वहीं सुस्ती भरे माहौल शहर का बाजार शुरू हुए। सुबह 10.30 बजे धूप में तेजी आई। जिससे बुजुर्गवार धूप का लुत्फ लेते नजर आए। पर, हवाओं की वजह से से तन से गर्म कपड़े नहीं हटा सके। दोपहर टनटनाती धूप ने लोगों को किनारा करने पर व...