घाटशिला, नवम्बर 24 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के घाटशिला कॉलेज रोड के संस्कृति संसद के पिछे मुहल्ले से दिन दहाड़े हुए चोरी की घटना का खुलासा घाटशिला पुलिस ने महज 12 घंटे से अंदर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर लिया। इस मामले में पुलिस ने घाटशिला थाना के चालकडीह निवासी बुढ़ा उर्फ मनसा हांसदा को रविवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बुढ़ा हांसदा के निशान देही पर पीड़ित घर के घर के पास लगे कचरे के ढ़ेर से सोने के कान का झुमका, मोती का हिरा समेत अन्य समान बरामद कर लिया है। जबकी चोरी किये गये नगद रुपये को वह शराब के नशे के सेवन करने में खर्च कर दिया था। पकड़े गये चोरी के आरोपी बुढ़ा हांसदा ने पुलिस को बताया कि वह काफी शराब पी रखी थी। इस दौरान वह उसी मुहल्ले में दिन के समय घुम रहा था। बाहर से ही घर का आलमीरा खुला देखा, इसके बाद चुपक...