गंगापार, अक्टूबर 12 -- दिन ढलनें के बाद लोगों के जेहन में ड्रोन का जिन्न नाचने लगता है, यदि रात के समय आकाश में हवाई जहाज की बत्ती दिखाई दी तो लोग ड्रोन समझ शोरगुल करने लगते हैं। बोलते हैं, ड्रोन के जरिए चोर घर में घुस जाते हैं, पुलिस ग्रामीणों का भ्रम निकालने के लिए गांव-गांव पहुंच लोगों को समझा रही है कि वह ड्रोन का भ्रम दिमाग में न पालें, ऐसा कुछ नहीं है, फिर भी कुछ न कुछ कर लोगों को आश्चर्य में डाल दे रहे हैं। देवहटा गांव के कुलदीप ने बताया कि गांव के आसपास सड़क पर घूमनें वाले विक्षिप्त को भी लोग छोड़ नहीं रहे हैं। चोर-चोर कह पीट पुलिस को सौंप दे रहे हैं, पुलिस परीक्षण करने के बाद इन विक्षिप्तों को छोड़ दे रही है। मेजा के तरहार इलाके के विभिन्न गांवों में कुछ ऐसी ही स्थिति है, देर रात को अपने घर जाने वाले लोगों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, शु...