झांसी, अप्रैल 29 -- झांसी। संवाददाता दो दिनी हल्की सुस्ती के बाद सूरज फिर बेकाबू हो गया है। बैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिमा 43 डिग्री सेंटीग्रेट के साथ आई। सोमवार रानी की नगरी झांसी जेठ सी तप उठी। हीट वेट और टनटनाती धूप के मेल ने झांसीवालों की मुश्किलें बढ़ा दीं। भरी दुपहरी बाजारों से लेकर घरों तक सन्नाटा पसरा रहा। गल-मोहल्ले वीरानी में खोए रही। तपिश से लोग घरों में कैद रही। यही नहीं, न्यूनतम पारा 24 डिग्री होने की वजह से रात भी भभक उठी। बिना एसी, पंखा, कूलर के आगे से लोग हटने की हिम्मत नहीं जुटा सके। वहीं बिजली के झटकों ने बंदों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। 26 अप्रैल की रात मौसम में हल्की नरमी आईं। हवाएं उग्र हुई। लेकिन, दिन में मौसम तल्ख रहा। हालांकि रविवार भी पारे में मामूली गिरावट रही। लेकिन, सोमवार को सुबह 5.42 बजे सूर्यादय हुआ। उस वक्त अधिकत...