मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी,निप्र। शहर में सुबह से चहल पहल तेज हो गयी थी। दूरदराज से पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मोतिहारी पहुंचने लगे थे। काउंटिंग स्थल एमएस कॉलेज व डायट के बाहर चाय-पान की दुकानों पर समर्थक जमे हुए थे। सबकी नजर काउंटिंग पर लगी थी। जैसे ही सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई सबकी धड़कनें तेज हो गयी थीं। जैसे-जैसे एनडीए की बढ़त की खबरें आने लगीं, वैसे वैसे उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ता गया। वहीं महागठबंधन के समर्थक भी उम्मीद लगाये हुए थे। मोतिहारी, चिरैया,कल्याणपुर,ढाका व नरकटिया सीट सीट के रुझान को लेकर उनमें अधिक उत्सुकता देखी जा रही थी। शुरू में मोतिहारी व चिरैया में राजद की बढ़त की खबर से महागठबंधन समर्थकों में खुशी देखी जा रही थी। हालांकि कुछ राउंड के बाद मोतिहारी से राजद के पिछड़ने व कल्याणपुर से राजद के जिला अध्यक्ष मनोज...