मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शुक्रवार की सुबह गुलाबी ठंड के बीच मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों, मुंगेर, जमालपुर और तारापुर, में मतगणना का कार्य निर्धारित समय पर शुरू हुआ। सुबह का मौसम हल्की ठंडक से भरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तेजी आने लगी। सुबह 10 बजे के बाद शहर में धूप गुनगुनी हो गई, जिससे मतगणना केंद्रों के आसपास का माहौल और भी सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण हो उठा। मतगणना केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने परिणामों के हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार किया। इंतजार के इन पलों के बीच गुनगुनी धूप ने सभी को ठंड से राहत दी। इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर भी समर्थकों में चर्चा का सिलसिला लगातार चलता रहा और माहौल में चुनावी उत्सुकता साफ झलकती रही। ऐसे में, ज...