देवरिया, मई 12 -- कुशीनगर। धूप और गर्मी फिर से सताने लगी है। सूर्योदय के बाद से ज्यों-ज्यों दिन आगे बढ़ रहा है, सूर्य की किरणें चुभने लग रही हैं। आलम यह है कि न लोगों को घरों में सुकून मिल रहा है और न बाहर। ऐसे में अगर बिजली कट जा रही है तो परेशान और अधिक बढ़ जा रही है। सरकार शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे और ग्रामीण में 18 घंटे बिजली देने का दावा करती है, लेकिन दिनों-दिन बढ़ती गर्मी में यह दावा भी फेल हो जा रहा है। बारिश हुए एक सप्ताह से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन अभी बारिश होने के दूर-दूर तक आसार नहीं दिख रहे हैं। रविवार को सुबह अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शाम को घटकर क्रमश: 34 और 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। धूप की वजह से लोग बारह निकलने से बचते रहे। अत्यधिक आवश्यक कार्य से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे थे। मौसम...