प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- लालगंज। स्थानीय कस्बे के साथ ग्रामीण इलाके में रायपुर तियाई, भटनी, रामपुर बावली विद्युत उपकेंद्र से गांवों में बिजली कटौती नहीं थम रही है। दिन के साथ रात में भी बिजली की कटौती हो रही है। एक-दो घंटे नहीं बल्कि चार घंटे से छह घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है। गर्मी में दिन के साथ रात में भी बिजली की अघोषित कटौती से लोगों को परेशानी हो रही है। यह कटौती तब हो रही है जब बिजली निगम रोस्टर के हिसाब से बिजली देने का दावा कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...