हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता कुमाऊं की लगभग डेढ़ सौ वर्ष प्राचीन और गौरवशाली रामलीला इस साल भी धूमधाम से होने जा रही है। श्री रामलीला मैदान में 18 सितंबर से दिन की लीला का शुभारंभ होगा, जबकि रात्रि लीला का मंचन 22 सितंबर से शुरू होगा। श्री रामलीला संचालन समिति 2025 ने इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। तैयारियों के श्रीगणेश के रूप में रामलीला मैदान में श्री हनुमत ध्वज की स्थापना की गई। समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 18 सितंबर से दिन की लीला और 22 सितंबर से रात्रि लीला का शुभारंभ होगा। रात्रि लीला के संयोजक राजेंद्र ने बताया कि इस बार मंचन श्री राधा रानी आदर्श रामलीला मंडल, बरसाना, मथुरा द्वारा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...