वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता । मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को जहां दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं रात का तापमान बढ़ा रहा। दिन का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से क्रमशः 1.1 और 1.5 डिग्री कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार की तुलना में रविवार की रात का न्यूनतम तापमान अधिक रहा। इसका कारण सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ है, जो राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के आसपास पहुंचने के बाद कमजोर हो चुका है। अनुमान है कि यह विक्षोभ बुधवार तक गंगा के मैदानी इलाकों से गुजरेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है। विक्षोभ के गुजरने के बाद तेज पछुआ हवा चलने लगेगी, जिससे दिन और रात दोनों समय ठिठुरन बढ़ेगी। आसमान साफ होने और पहा...