वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को दिन के तापमान में गिरावट और रात में बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के पास होने के कारण अगले कुछ दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा। रविवार को दिन का तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 23.8 और रात का तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...