हापुड़, दिसम्बर 6 -- धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। खेल का प्रारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ.आकांक्षा त्यागी ने राष्ट्रगान के साथ कराया। इसके बाद खेल मैदान में छोटे बच्चों के लिए 40 मीटर दौड़, स्पून रेस , बिस्किट रेस, थ्री लैग्ड रेस और बड़े बच्चों की 100 मीटर, 200 मीटर रेस, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो और रस्सा खींच प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए पूरी मेहनत की। खेलों के दौरान अनुशासन और टीम भावना का भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। डॉ.आकांक्षा त्यागी ने बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में विद्यालय में समय-समय पर इस तरह की प्रतियोग...