गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। दिनेश राज क्रिकेट अकादमी में मंगलवार को बीआर शर्मा टूर्नामेंट का लीग मैच खेला गया। मैच दिनेश राज क्रिकेट अकादमी और आईएसएसएफ के बीच हुआ जिसमें दिनेश राज अकादमी 103 रन से विजेता बनी। टॉस जीतकर दिनेश राज अकादमी ने 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 298 रन बनाए। टीम से देव भाटी ने 100 और प्रनव ने 88 रन की पारी खेली। दूसरी टीम से जॉन्टी और अयान ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईएसएसएफ की टीम 37.2 ओवर में 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अयान ने 48 और सिया चौधरी ने 28 रन का योगदान दिया। दिनेश राज अकादमी से गेंदबाजी में देव गुप्ता ने चार और आरुष पांडेय ने तीन विकेट लिए। देव भाटी मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...