देहरादून, जुलाई 3 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने संगठन का विस्तार करते दिनेश चंद्र मास्टर को मोर्चा का संगठन प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही मनोज कोठियाल को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आशुतोष कोठारी और समीर सजवाण को सोशल मीडिया सहप्रभारी बनाया गया है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के देहरादून महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव और संगठन को मजबूत करने के लिए नियुक्तियां की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...