नई दिल्ली, अगस्त 3 -- इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फॉर्मेट कन्फ्यूजिंग लगता है। वह डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स सिस्टम और धीमी ओवर गति के लिए मिलनी वाली सजा पर नाराजगी जता चुके हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने डब्ल्यूटीसी को लेकर स्टोक्स पर निशाना साधा है। कार्तिक इंग्लैंड टीम द्वारा डब्ल्यूटीसी की बजाय हमेशा एशेज को प्राथमिकता देने को सही नहीं मानते हैं। डब्ल्यूटीसी के तीन चक्र होने के बावजूद इंग्लैंड अब तक तक फाइनल में नहीं पहुंचा है। स्टोक्स साल 2022 से इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। स्टोक्स भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में कंधे की चोट के कारण नहीं खेले। हालांकि, उनके ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्...