नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पूर्व भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर व एक्सपर्ट दिनेश कार्तिक ने हाल ही में भारत की ऑल टाइम टी20 वर्ल्ड कप XI का चयन किया है। इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी को जगह दी है, मगर उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गौतम गंभीर को इस टीम में जगह नहीं दी है। गंभीर के अलावा कार्तिक ने वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज किया है। बता दें, अश्विन के नाम टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 32 विकेट हैं। यह भी पढ़ें- भारत से बेइज्जती का हिसाब चाहिए था! क्या अब यूएई से माफी मांगेगा पाकिस्तान? क्रिकब्ज पर टीम का चयन करते हुए दिनेश कार्तिक ने अपने ओपनर्स के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है, जिनके ...