रुद्रपुर, जून 27 -- दिनेशपुर, संवाददाता। पाइप लाइन टूटने से नगर की पेय जलापूर्ति ठप हो गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार शाम को आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। कालीनगर मार्ग पर गुरुवार को नाला सफाई के दौरान नगर पंचायत की जेसीबी ने जल संस्थान की पाइप लाइन को तोड़ दिया। जिससे मुख्य बाजार, सहित कई वार्ड की जलापूर्ति ठप हो गई। जलापूर्ति बाधित रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार शाम को पाइप लाइन दुरुस्त होने के बाद जलापूर्ति बहाल हुई। जल संस्थान के जेई राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत की जेसीबी ने लाइन क्षतिग्रस्त कर दिया था। लाइन ठीक कराने के बाद सप्लाई सुचारू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...