रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- दिनेशपुर। नगर पंचायत प्रशासन ने संक्रामक रोगों से बचाव के लिए गुरुवार को विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान में शहर के लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया। गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष मंजीत कौर और अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों ने शहर की नालियों की साफ-सफाई कर कूड़े के ढेरों को हटाया। पालिका के सफाई अभियान में लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष से समस्त सफाई कर्मियों ने नियमित कराने की मांग की। अध्यक्ष ने बताया कि मांग को शासन भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...