रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- दिनेशपुर। दिनेशपुर में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। सबसे पहले कलाकारों द्वारा मंच पर सीता के जन्म का शानदार मंचन हुआ। शनिवार देर सायं नगर के आईटीआई मैदान में होने वाली रामलीला मंचन का शुभारंभ श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक कालरा के नेतृत्व में हुआ। माता साहिब कौर गुरुद्वारा के बाबा गुरदेव सिंह, श्री हरिचांद मंदिर के वर्तमान मठाधीश स्वामी विवेकानन्द महाराज, बालाजी मंदिर के महंत राजेन्द्र अग्रवाल व राधाकृष्ण मंदिर के आचार्य कृष्णानंद जी महाराज ने मंचन का शुभारंभ किया। यहां स्थायी कमेटी अध्यक्ष भोला शर्मा, सतीश राजपाल, मांगेराम शर्मा, अनिल रौतेला, अशोक अरोड़ा, विकास अरोरा, राजेश नारंग, अमित कालरा, केके गाबा, गिरधारी लाल अरोरा, विशंभर मिगलानी, गगन शर्मा, यश तनेजा, सूरज तनेजा, दिलीप रावत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...