रुद्रपुर, जनवरी 31 -- दिनेशपुर, संवाददाता। गांव प्रफुल्यनगर निवासी सपना वर्मन ने थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि उन्होंने अपने मकान के सामने लोनिवि की जगह पर एक सेमल का पेड़ लगा रखा है। जिसकी टहनिया मकान के छत पर आ गई है। 27 जनवरी को वह तीन मजदूरों से टहनिया कटवा रही थी। इस बीच चण्डीपुर निवासी दो लोगों ने वहां आकर मजदूरों और उनसे मारपीट की, और उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने अभी प्राथमिकी दर्ज नही की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...