मधेपुरा, फरवरी 20 -- आलमनगर एक संवाददाता। खुरहान गांव स्थित बासुदेवा टोला में दिनाभदरी मेला व अष्टयाम को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर तीन दिवसीय मेला व अष्टयाम का भी आयोजन रखा गया है। गाजे-बाजे व गाड़ी-घोड़े के साथ कलश शोभायात्रा खुरहान गांव स्थित बासुदेवा टोला में दिना भदरी मंदिर से निकाली गई। कलश शोभा यात्रा गांव भ्रमण करते हुए ठाकुरबाड़ी चौक होकर माता डाकिनी मंदिर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर स्थित चर्चित पौराणिक कुएं से कलश में जल भरा गया। नए-नए लिवासियों में सुसज्जित 251 कन्याओं ने कलश में जल भरकर यजमान मोती ऋषिदेव व धर्मपत्नी बेचनी देवी के साथ नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची। वहीं अष्टयाम को लेकर राम धुन कराने के लिए दूर दराज के चुनिंदा कीर्तन मंडली को बुलाया है। धार्मिक अनुष...